मनोहरपुर-तरतरा में बारिश से घर का छत गिरा,घर के मुखिया बाल बाल बचे.
मनोहरपुर:बारिश से बुधवार सुबह तरतरा गाँव में राम प्रसाद गोप का घर का छ्त पुरी तरह से गिर गया.जिससे किसी भी प्रकार की हानि नही हुई है.वैसे राम प्रसाद गोप अकेले ही आवास पर रहते है.उनके साथ कोई भी नही रहते है.उनका खेती बड़ी से ही जीविका चलता है.वहीं विभूति महतो जी ने 18X15 का प्लास्टिक ( त्रिपाल ) देकर उनके छत की मरम्मत कराईं है.श्री गोप के घर के छावनी मरम्मती में सहयोग करने वाले में परमेश्वर ठाकुर , संतोष गुप्ता उर्फ़( गुडलाल ) राजेश , ने शारीरिक मदद कर छावनी को पूर्ण किया.