मनोहरपुर-प्रखंड के दर्जनो गाँवों में चार दिनो से बिजली की आँख मिचौंनी से बिजली आपूर्ती सेवा बाधित,ग्रामीण उपभोक्ता परेशान

मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ढिपा,राईडीह एवं गनमोर पंचायत के दर्जनो गाँवों में चार दिनो से बिजली की आँख मिचौनी से बिजली आपूर्ती सेवा पूरी तरह से बाधित है.प्रखंड के इन पंचायतो में बिजली आपूर्ती गोईलकेरा ग्रीड से की जाती है.ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है,की पोसैता और गोयलकेरा के बीच 11000,हज़ार ट्रेक्सन में आइ तकनीकी फाल्ट के चलते नियमित बिजली आपूर्ती सेवा चार दिनो से बाधीत है.ग्रामीन उपभोक्ताओं ने बिजली की आँख मिचौंनी से परेशान है.वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओ ने विभाग से ,अविलंब फाल्ट दुरुस्त कर नियमित बिजली आपूर्ती सेवा बहाल करने की मांग की है.विदित हो की बिजली आपूर्ती सेवा बाधित होने से क़रीब 1000.परिवार बिजली उपभोक्ताओं के अलावा उपस्वास्थ्य केंद्र व पंचायत भवन भी इससे प्रभावीत है.जिससे स्कूली बच्चों का पठन पाठन व सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहें है..उपभोक्ता एवं भाजपा युवा नेता सुमीत महतो का कहना है,की अनियमित बिजली आपूर्ती सेवा से प्रभावित उपभोक्ताओं के अलावा पिछले एक साल से इचापीड़ गाँव स्तिथ आदिवासी टोला में लगा ट्रांसफ्रमर को बिजली कनेक्सन से जोड़ा नहीं गया हैं.जिससे उक्त टोला के ग्रामीण बिजली से महरूम है.इसकी जानकारी विभाग के संज्ञान में रहने के बावजूद कारवाई नहीं हुई.अलबत्ता ग्रामीण विभाग के इस लापरवाही के शिकार है,एवं हालात से समझौता करने को मजबूर है.बिजली नहीं रहने से ग्रामीण रात के अंधेरे में रहने को बिवश है.वहीं रात में बिजली के नहीं रहने से जहरीले साँप,बिच्क्षु का भी भय लगा रहता है. 

क्षेत्र में गोयलकेरा ग्रीड से बिजली आपूर्ती जारी है.चूँकि पोसैता व गोयलकेराके बीच 11000 ट्रेक्सन में तकनीकी फाल्ट है.वनक्षेत्र व बारिश के बावजूद दुरुस्त करने को लेकर बिजली कर्मी जुटे हुए है.जल्द ही बिजली आपूर्ती सेवा नियमित रूप से बहाल हो जाएगी.के.अंसारी,कनीय अभियंता(बिजली विभाग),मनोहरपुर डिविज़न

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.