झारखंड-आऊट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मीयों का आँनलायन मीटिंग,सीएम हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौपने का लिया निर्णय.

झारखण्ड राज्य ऑउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का बुधवार को गूगल मीट में ऑनलाइन मिटिंग किया गया। मीटिंग का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अरविन्द लोहार ने करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए पुरे झारखण्ड के ऑउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों को एक मंच में आना होगा। साथ ही हटाए गए ऑउट सोर्सिंग कर्मीयो को पुनः काम मे वापस रखने की मांग को लेकरके आगे की रणनीति बनाई गई।उन्होंने कहा कि ऑउट सोर्सिंग कर्मी के साथ हो रहे शोषण बिल्कुल भी बर्दाश नही किया जाएगा। कार्यरत कर्मीयो को भी उनका हक मिलना चाहिए।वही गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का चाईबासा दौरान में कर्मीयो की एक प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया।मीटिंग में गणेश सिंह,अभजित नाग,लव कुमार मंडल, विजय कुमार,विमलेश गोप,माधव कुमार,इंदु पांडेय,रचना कुमारी, फुलकुमारी बेहरा,समेत चाईबासा,सरायकेला,रामगढ़,खूंटी,राँची,पूर्वी सिंहभूम,गुमला,सिमडेगा,तथा पुरे झारखण्ड के ऑउट सोर्सिंग स्वास्थ कर्मी ऑनलाइन मीटिंग में शामिल हुआ।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.