मनोहरपुर-नए बीडीओ श्री हरी उराँव का प्रखंडकर्मियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, योजनाओ को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को मनोहरपुर के नए बीडीओ हरी उरांव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक में मनरेगा, पीएम आवास,दीदी बाड़ी योजना आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक किया गया।बीडीओ श्री उराँव ने रोजगार सेवकों को प्रति पंचायत 100 मजदूर मनरेगा योजनाओं में मजदूरी देने का निर्देश दिया।वहीं प्रत्येक पंचायत में लगभग 30 दीदी बाड़ी योजना को चालू करने को कहा।बैठक से पुर्व नए बीडीओ श्री उराँव को प्रखंडकर्मीयों द्वारा फूल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया।साथ ही प्रखंडकर्मीयों द्वारा बारी बारी से उन्हें अपना परिचय दिया.इस दौरान प्रखंड प्रमुख और पंसस के सदस्यों के द्वारा बीडीओ हरि उरांव को प्रखंड कार्यालय में फूल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया।मौके पर बीपीओ विशाल गुप्ता, एई मनय मुन्दुईया, जेई दीपक विश्वकर्मा,पंचायत सेवक भोलानाथ महतो,सिदेश्वर होनहागा,रोजगार सेवक अनिल साह,आबिद हेम्ब्रोम आदि प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.