मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया का इंटक के जिला अध्यक्ष का दौरा,मजदूरों की समस्या पर हुई चर्चा.

इंटक के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लखन बिरूवा का सोमवार को चिड़िया का दौरा हुआ.जिला अध्यक्ष ने चिड़िया माइंस समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया.दौरे के क्रम में उन्होंने चिड़िया शाखा के इंटक यूनियन नेताओ से भेंट कर चिड़िया के मजदूरों की समस्या से रूबरू हुए.वहीं चिड़िया इंटक मजदूर नेताओ ने चिड़िया माइंस से जुड़े विभिन्न समस्या को लेकर इंटक जिला अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा.वहीं चिड़िया इंटक श्रमिक संग ने इंटक जिला अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया की सांसद गीता कोड़ा,केबिनेट मंत्री जोबा माझी, सेल प्रबंधन , ठेका प्रबंधन और जिला उचाधिकारियो के संग जिला समाहरणालय में बैठक हुई थी.जिसमे जिला प्रशासन ने स्पस्ट किया था की चिड़िया माइंस का लीज नवीकरण सशर्त स्थानीय लोगो के रोजगार प्रदान हेतु किया जाना है.किंतु सेल प्रबंधन इसके विपरित काम कर रही है.चिड़िया माइंस में कार्यरत ठेका कर्मियो को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.जबकि यह माइंस ठेका कर्मियो से आधारित है.आश्चर्य की बात यह है की चिड़िया सेल प्रबंधक,ठेकेदार के आदेश पर काम करती है.जिसके कारण मजदूरों का शोषण उच्चतम स्तर पर जारी है.इसके अलावा मज़दूर नेताओ ने मज़दूरों से जुड़े सभी समस्याओ के बारे उन्हें बताया गया.वहीं जिला अध्यक्ष ने मजदूरों को भरोसा दिलाते हुए कहा,की पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद महोदय को संग मिलकर जल्द से जल्द समस्या का निदान किया जाएगा, उनका चिड़िया दौरा निरंतर जारी रहेगा.मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र नाथ ओझा, गुवा इंटक के जोनल सचिव रमेश गोप क्षेत्रीय सचिव नवल किशोर सिंह, विनोद सिंह, गणेश हरिजन,समेत स्थानीय श्रमिक उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.