मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव का कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के द्वारा पुष्प ग़ुच्छ देकर किया भव्य स्वागत.

मनोहरपुर,आनंदपुर सरना कूड़ुख,उरांव समाज की ओर से सोमवार को मनोहरपुर के नए बीडीओ हरी उराँव को पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.वहीं सरना कूड़ुख समाज के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की ने बीडीओ श्री उराँव से क्षेत्र के सर्वांगिन विकास में अतीपिछड़ा व ज़रूरतमंद लोगों के लिए हर संभव मद्त करने का अनुरोध किया.उन्होंने भी क्षेत्र के लोगों के विकास में हर संभव मद्त का भरोसा दिलाया.इस मौक्के पर कूड़ुख सरना समाज के युवा अध्यक्ष तिला तिर्की,राजकुमार कच्छप,दुलारी केरकेट्टा,पवन खालखो, चम्पू बरवा,समेत समाज के लोग उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.