हाटग़महरिया-पुनसिया गाँव का पूर्व इंटक ज़िला अध्यक्ष बिमल सुमब्रई ने किया दौरा.

प्रशासन बुनियादी सुविधा समेत बिजली सेवा शीघ्र बहाल करें,अन्यथा होगा जनांदोलन-श्री सुमब्रई.
चाईबासा-शुक्रवार को पूर्व इंटक जिला अध्यक्ष बिमल सुमब्रई हाटगमहरिया प्रखंड अंतर्गत जामडीह पंचायत के छोटापुनसिया गाँव का दौरा किया.दौरे के क्रम में उन्होंने ग्रामीनो से मुलाक़ात की साथ ही क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रुबरु हुए.मौक्के पर उपस्तिथ गाँव के मुंडा पांडु सिंक़ू ने जनप्रतिनिधियों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहीर करते हुए कहा की स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधियों के चलते ही क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.मुंडा श्री सिंक़ू ने कहा की,जंगलो से घिरा पुनसिया गाँव में वर्षों से बिजली,पानी व जर्जर सड़क इत्यादि अन्य मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल है.सदर विधायक का 10 वर्षों से पुनसिया का दौरा नहीं किया ना ही यहाँ के भोले भाले ग्रामीनो की सुध ली.वहीं मुंडा श्री सिंक़ू ने सिंहभूम के मुंडा,मानकी को अपना जागीर समझने वाले एक नेता की पोल खोल कर रख दिया.उन्होंने कहा की क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के वजाय सिर्फ़ अपनी लच्छेदार स्थानीय भाषा में लोगों को गुमराह व ठगने में भी गुरेज़ नहीं.यहाँ के लोग अब उनके झाँसे में आने वाले नहीं है.पूर्व इंटक जिला अध्यक्ष श्री सुमब्रई ने पुनसिया गाँव के ग्रामीनो एवं मुंडा श्री सिंक़ू को आश्वस्त करते हुए कहा की आपलोग निराश ना हों बल्कि स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क?बिजली,पानी इत्यादि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हों हमसे सीधा सम्पर्क करें.आपकी सेवा में हाज़िर रहूँगा.श्री सुमब्रई ने प्रशासन से बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ 15 दिनो के भीतर पुनसिया गाँव में बिजली पहूँचाने की मांग की है.अन्यथा वे जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे.जिसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी.पुनसिया गाँव के दौरे के क्रम में पूर्व इंटक अध्यक्ष बिमल सुमब्रई के साथ मुख्य रूप से बिनोद संवैया,मो.खालिख,मंगल करवा,इत्यादि शामिल थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.