मनोहरपुर(सेल)चिड़िया में एजीएम पी एंड ए श्री महंती का भावभीनी विदाई
मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिड़िया (सेल)अधीनस्थ कॉन्फ्रेंस होल में चिड़िया सेल से सेवा निर्वित हो चुके सहायक महा प्रबंधक कार्मिक व प्रशासनीक़ विभाग के अधिकारी ज्ञान रंजन महंती का शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया।समारोह में उपस्थित सेल के स्थाई कर्मी, सप्लाई कर्मी, ठेका कर्मी और विभिन्न मजदूर संगठनों ने महंती जी के साथ काम के सिलसिले अथवा व्यक्तिगत निजी कामों के सिलसिले में उनका काम करने का तरीका और कुशलता व्यवहावर का बखान कर भेंट स्वरूप उपहार देकर बिदाई की।मौके पर महा प्रबंधक मानस कुमार दत्ता ने सेवा निर्वित महंती का उज्वल भविष्य की कमाना करते हुए कहा की नाम के साथ महंती जी ज्ञान के भी धनी हैं।यही कारण से उनका व्यक्तित्व दुसरो से अलग दिखता है,उनका ज्ञान आगे भी काफी काम आने वाला है , हमेशा कंपनी और चिड़िया वासियों को उनकी कमी खलती रहेगी।उन्होंने कहा की कोई जीएम बन कर या कोई चियरमेंन बन कर रिटायर होता है।महंती सर के कितने चाहने वाले थे इस बात से पता चलता है,की कुछ दिन पूर्व किरीबुरू दौरे पर आए सेल डायरेक्टर के पास दर्जनों मजदूर नेताओ और सेल अधिकारियों ने महंती सर को और कुछ समय के लिए चिड़िया मे काम करने की मांग रखे थे । महंती सर का सबसे बड़ा अचीवमेंट है की वह हर किसी के चाहते थे। महंती जी ने नम आंखों से सबका अभिनंदन करते हुए कहा,की जब भी कंपनी या निजी तौर में मेरी जरूरत होगी मैं अवश्य रूप से सेवा करने में तत्परता दिखाऊंगा।मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने महंती जी को शॉल उपहार दिए और इंटक मजदूर यूनियन ने गिफ्ट प्रदान किया।समारोह में मोजूद थे जीएम माइंस रवी रंजन एजीएम माइंस मैनेजर एसएस राव,रतन पत्री, महता, मंडल, अजनी सिंह, अवधेश सिंह,जतिन तिलक,नारायण ठाकुर राजीव सांडिल, सुभाष दास ,सुकुमार सिंह, अजनी कुमार, दुख भजन महतो, समेत सेकडो सेल कर्मी सप्लाई और ठेका कर्मी, मालूम हो की ज्ञान रंजन महंती 1982 में ब्रसुवा आयरन माइंस में ज्वाइन किए थे, उसके बाद 1986 में राऊरकेला स्टील प्लांट के प्रसानाल विभाग में कार्यरत थे।उसके बाद सेल आर एम डी होने के बाद राउरकेला पर्सनल और लो विभाग में थे , 2014 मे चिड़िया पर्सनल अधिकारी बन कर आए उन्होंने 7 साल तक चिड़िया में निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से काम किया और आज शनिवार 31 जुलाई को वे रिटायर हो गए।