मनोहरपुर-छोटानागरा,छोटा जामकूंडिया मार्ग पर टेम्पो पलटने से दर्जन भर सवार ज़ख़्मी,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत.

मनोहरपुर:सोमवार दोपहर में छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटाजामकूंडिया स्तिथ लग़ुडा मानकी के घर समीप टेम्पो पलटने से स्त्री,पुरुष एवं बच्चे समेत दर्जन भर टेम्पो सवार ज़ख़्मी हो गया.छोटानागरा पुलीस के मद्त से सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.दुर्घटना में घायल टेम्पो सवार लोगों का नाम इस प्रकार है.ग्राम कुम्बिया के ओड़ेया माँझी35,फ़ुलमणि चंपिया30,अर्जुन चंपिया22,नोयन चंपिया25,कोयतन चंपिया3,चरणसिंह चंपिया4,गाँव लेमरा के गुरूवारी सूरिन40,जानो सूरिन35,बसंती लागुरी40,एवं राडो सूरिन50 गाँव कसियापेचा के रहने वाले है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ओड़ेया माँझी अपने परिवार के साथ धोबिल स्तिथ उनके बीमार परिजन को देखने के लिए वहाँ गया हुआ था.टेम्पो ओड़ेया माँझी स्वयं चला रहा था.उसके मुताबिक़ धोबिल से वापस टेम्पो से अपने गाँव कुम्बिया लौट रहा था.वहीं छोटानागरा पहूँचने के दौरान रास्ते में लेमरा गाँव के लोग लेमरा जाने के लिए टेम्पो में सवार हो गये.जबकी टेम्पो चालक ओड़ेया माँझी ने ओवरलोड को लेकर उन्हें मना कर दिया.किंतु उनके ज़िद और गाँव के बग़ल लेमरा के रहने के चलते उन सबों को टेम्पो में बैठा लिया गया.वहीं छोटा जामकुंडिया के समीप टेम्पो में आइ तकनीकी ख़राबी एवं ओवर लोड के चलते अनियंत्रित टेम्पो पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे टेम्पो में सवार सभी लोगों को कम बेसी चोटें लगी है.वहीं इस दुर्घटना में सभी घायलों को छोटानागरा पुलीस के मद्त से मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहाँ सभी का इलाज किया जा रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.