पीडब्लूडी सड़क निर्माण में अधिग्रहण भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से रैयतो में असंतोष,स्थानीय सांसद/विधायक रैयतो के प्रती मौन.
मनोहरपुर:आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा है,कि गोईलकेरा से मनोहरपुर एवं मनोहरपुर से जराईकेला PWD पथ का चौड़ीकरण एवं मजबुतीकरण वर्ष 2018-2019 में ही रैयतों का जमीन को बिना अधीग्रहण किए सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विभाग के मनमानी रवैया के कारण रैयतों को अभी तक मुवावजा नहीं मिला है। रैयत बार-बार मुआवजा का भुगतान के लिए संबधीत विभाग का चक्कर काटते थक गए हैं।वहीं स्थानीय विधायक/सांसद एवं उनके कार्यकर्ता भी रैयतो के प्रती मौन हैं।आज रैयतों के आग्रह पर आस संयोजक श्री बारला मनोहरपुर प्रखंड के गिन्डुँग,लाईलोर,रबंगदा,पंचहिया गाँव का दौरा किया.साथ ही रैयतों के साथ बैठक कर तथ्यों से अवगत हुए।उन्होंने रैयतों को आश्वस्त करते हुए कहा की,मुआवज़ा राशी के लिए तत्काल संबंधित विभाग के मंत्री एवं सचिव से मिलेंगे.यदी ज़रूरत पड़ी तो वे रैयतो के संग आंदोलन करने के लिए भी तैयार है.इसके लिए उन्होंने अभियान चलाने की बात कही.