देवघर-महादेवशाल में इस वर्ष भी नहीं होंगी काँवड़ यात्रा,शिवभक्तों में घोर निराशा.

मनोहरपुर:कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष भी झारखंड सरकार ने सावन माह में आयोजित होने वाले काँवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.राज्य सरकार की ओर से कहा गया है,की फिलहाल कोरोना का संकट टला नहीं हैं.इसलिए परिस्थितियों के आंकलन के बाद सरकार ने निर्णय लिया है,की सावन के महीनो में शिव भक्तों को कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति नहीं होंगी.इस बार 25 जुलाई से लगने वाले सावन माह में महादेवशाल और वेदव्यास त्रिवेणी संगम पर काँवरियों के बोल बम जयघोष से नहीं गूंज़ेंगा.बता दें की हर वर्ष बाबा को क़ांवर चढ़ाने झारखंड की मिनी बाबा धाम से विख्यात महादेवशाल बाबा धाम शिवालय में झारखंड,बंगाल व उड़ीसा राज्य से भारी संख्या में कांववरिया आते थे.इससे पूरा मंदिर परिसर बोल बम के ज़यकारे से गूंज उठता था.किंतु इस कोरोना महामारी से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त ब्यस्त हो गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील