मनोहरपुर-रेल क्रोसिंग के समीप दुर्घटना में स्कुटी चालक युवती गंभीर,रेफ़र.
सोमवार दोपहर में मनोहरपुर रेलवे क्रोसिंग के समीप स्कुटी चालक युवती को एक अज्ञात बायक सवार ने स्कुटी को धक्के मार कर फ़रार हो गया.जिससे मनोहरपुर डूमिरता की रहने वाली 22 वर्षीय युवती के बायाँ पैर बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ युवती मनोहरपुर स्तिथ बिजली कार्यालय में बिजली बिल जमा करने के बाद स्कुटी से अपने घर वापस लौट रही थी.मौक्के पर वहाँ मौजूद मनोहरपुर प्रखंड के पूर्व झामुमो अध्यक्ष वंदना उराँव ने घायल युवती को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने युवती का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.