मनोहरपुर-गोपीपुर में निर्मांनाधीन तहसील भवन में बरती जा रही है घोर अनियमित्ता,विभाग कर रही है अनदेखी.

मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत गोपीपुर अवस्तिथ डिग्री कालेज से सटे नया अंचल तहसील भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग से कराया जा रहा है.संवेदक के द्वारा उक्त भवन का निर्माण प्राक्लन के नियमो को ताक पर रख कर कराया जा रहा है.चूँकि उक्त भवन निर्माण में चिमनी ईंटा के अलावा फ़्लाईएस ब्रिक्स यानी काला ईंटा का धड़ल्ले से उपयोग में लाया जा रहा है.जोकी भवन निर्माण की गुणवत्ता से खिलवाड़ ही नहीं बल्कि विभाग को भी चुनौती दे रहा है.विभाग के इस नज़रअंदाज़ से ऐसा प्रतीत होता है,की विभाग की भी इसमें संलिप्ता है.मालूम हो की तहसील भवन का शिलान्यास करने के पूर्व ही निर्माण क़ार्य किया जा रहा था.वहीं इस निर्माण को लेकर संवेदक शुरू से विवाद के घेरे में रहा है.जबक़ी प्रोटोकाल नियमों का उल्लंघन करते हुए संवेदक,आनन फानन में उक्त तहसील भवन का शिलान्यास करने से पूर्व ही तहसील भवन का काम शुरू कर दिया था.इस पर आपत्ति जताते हुए पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने तहसील भवन का निर्माण रुकवा दिया था.उसके बाद बंद काम दुबारा शुरू करने के लिए आनन फानन में सांसद गीता कोड़ा से शिलान्यास कराया गया था.इससे संवेदक की मानसिकता व गुणवत्ता का अंदाज़ा सहज लगाया जा सकता है.वहीं गुणवत्तापूर्ण कार्य के संबध में संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क करने का भरसक प्रयास किया गया,किंतु इस बावत विभाग का पक्ष नहीं लिया जा सका.
सरकारी योजना कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं,यदी ऐसा है तो निश्चित कारवाई होंगी. एजाज़ अहमद एडीसी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.