मनोहरपुर-लोकल लीग फूटबाल टूर्नामेंट आज से हुआ शुरू.
मनोहरपुर डीबीसी द्वारा संचालित ईश्वर पाठक उच्च विधालय मैदान में लोकल लीग फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन आज शुक्रवार से शुभारंभ हुआ.बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव एवं विशिष्ठ अतिथि पंचायत समिति सदस्य अभय शुलपाणि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय व फुटबॉल में कीक मारकर फूटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.वहीं जिप सदस्य रंजीत यादव ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा,की खेल से भी आगे बढ़ने की असीम संभावनायें है.उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर खेल को खेल की भावना से खेलेने एवं अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़ेने की सलाह दी.साथ ही इस फूटबाल टूर्नामेंट आयोजन को लेकर आयोजक समिति की सराहना करते हुए कहा,की काफी कम समय में समिति के सदस्यों ने काफी अच्छा काम किया है.इसके लिए समिति के सदस्य बधाई के पात्र है.इस मौक्के पर समिति के मुख्य सदस्य किशन सिंह ने कहा,की लोकल लीग फुटबॉल मैच में आठ टीमों ने भाग लिया है.आजका पहला मैच मारांगबुरु सिमिरता व नंदपुर फुटबॉल टीम के बीच खेला रोमांचक रहा.मैच में दोनों ही टीमो ने 2-2 गोल दागकर मैच बराबरी पर रहा.मौके पर स्थानीय खेलप्रेमी एवं आयोजन समिति के पिंटू यादव,कृष्णा कुमार,अभिषेक महतो,हर्ष कुमार,विक्रम सिह आदि का अहम योगदान रहा.