मनोहरपुर-धानापाली मार्ग सिमिरता के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल दो गंभीर रूप से घायलों को किया रेफ़र,मनोहरपुर सीएचसी में तीसरे युवक इलाजरत.
मनोहरपुर धानापाली मुख्यमार्ग स्तिथ सिमिरता गाँव के समीप गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में बायक सवार तीन युवक घायल हो गया.स्थानीय मुंडा विसकेशन महतो व लोगों की मद्त से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.तीनो युवक मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलपोटका पंचायत के गाँव सदपोटका के रहने वाले है.जिनका नाम इस प्रकार है.संजय सांडिल 22,सोमा सांडिल 25 एवं बुधराम सांडिल 20 है.वहीं इस दुर्घटना में संजय एवं सोमा दोनो के दाँया पैर टूट गया है.जबकी तीसरे युवक बुधराम सांडिल को भी उसके दाँए पैर में चोट लगी है.मिली जानकारी के मुताबिक़ घटना के वक़्त मनोहरपुर से तीनो युवक बायक से अपने घर लौट रहें थे.तभी सिमिरता गाँव के समीप पीछे से जा रहे अज्ञात स्कोर्पियो ने बायक सवार युवकों को धक्के मारते हुए वहाँ से फ़रार हो गया.स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मनोहरपुर थाना में देने के बाद तीनो घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.जहाँ अस्पताल में स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल संजय सांडिल और सोमा सांडिल को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफ़र कर दिया है.वहीं तीसरे युवक बुधराम सांडिल का मनोहरपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलीस आगे की कारवाई कर रही है.