मनोहरपुर : रामनवमी के अवसर पर आगामी 6 अप्रैल दिन रविवार को आयोजित रामनवमी जुलूस के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, मनोहरपुर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु संबंधित दिशा निर्देश जारी किया है. इस संदर्भ में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मनोहरपुर अंतर्गत गमनवमी के जुलूस पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रशासन द्वारा दिए गए रूट संबधित फीडर के लाईनमैन मौके पर मौजूद रहेंगे एवं समय-समय पर कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे.संबंधित लाईनमैन अपने फीडर से निकलने वाले जुलूस के दौरान अखाड़ा समिति के लोगों से संपर्क में रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो पाए.इस दौरान सभी लाईनमैन को अपने फुल यूनिफोर्म एवं सभी सुरक्षा उपकरण के साथ तैनात रहने का दिशा निर्देश दिया गया है.