मनोहरपुर,आनंदपुर-पुलीस के संयुक्त अभियान में चार पीएलएफआइ सदस्यों को किया गिरफ़्तार,गया जेल.पुलीस ने लेवी योजना को किया विफल,वायरलेस,मोबाइल सेट समेत पीएलएफआइ से संबधीत पर्चा किया जप्त.
सिमडेगा जिला गिरदा ओपी थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार दो पीएलएफआइ सदस्य रिंकु साहु और बिनोद पाईक की निसानदेही पर दिनांक 27 जुलाई मंगलवार सुबह 4.45 बजे आनंदपुर थाना क्षेत्र के कोलेडा से पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन से जुड़े चार सक्रिय सदस्य को आनंदपुर पुलीस ने गिरफ़्तार किया है.जिनके नाम इस प्रकार है.(1)सुकराम टोपनो उर्फ़ मोटा(2)मधुसूदन सिंह उर्फ़ छोटे सिंह(3)गणेश सिंह एवं (4)उदित नारायण भुइयाँ.सभी चारों युवक आनंदपुर थाना क्षेत्र बोरोतिका गाँव के रहने वाले है.पुलीस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आनंदपुर,रोबोकेर होते हुए बहदा तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है.उक्त संवेदक से लेवी वसूली के लिए कोलेडा मोड़ के समीप 7-8 युवकों वहाँ योजना बना रहे है.इसकी भनक मिलने पर वरीय पुलीस पदाधिकारी को सूचित किया गया.निर्देशानुसर कारवाई करने हेतू छापामारी टीम कोलेडा मोड़ के पास वहाँ पहूँचने ही वाली थी की,छापामारी टीम को देखकर वहाँ बैठे सभी युवक भागने लगे.जिसमें छापामारी टीम ने चार युवकों को पकड़ लिया गया एवं बाक़ी अन्य युवक भागने में सफल हो गये.वहीं उनके पास से एक वायरलेस सेट व एक वायरलेस चार्जर,चार मोबाइल सेट एवं पीएलएफआइ से संबधीत चार पर्चा भी जप्त किया गया है.पुछताछ के दौरान गिरफ़्तार युवकों ने बताया की वे सभी पीएलएफआइ उग्रवादी संग़ठन के एरिया कमांडर सूचित कुमार राम उर्फ़ साहुजी की दस्ता के लिए लेवी वसूली का काम करते है.इसके अलावा जब पुलीस टीम की गतिविधियाँ रोबोकेरा क्षेत्र के तरफ़ होती है,तो तुरंत इसकी सूचना एरिया कमांडर सूचित कुमार राम उर्फ़ साहुजी को देते है.इस संबध में आनंदपुर थाना कांड संख्या 5/2021 27.07.2021 धारा 385/387/120(बी) भादवीं एवं 17 सीएलए एक्ट के अंतर्गत उपरोक्त चारों आरोपी अभियुक्तों के विरुद्ध कांड संख्या दर्ज किया गया.साथ ही आज ही सभी चारों आरोपी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेजा गया.इस छापामारी टीम में मुख्य रूप से मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार,आनंदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता,एसआइ देवानंद कुमार,एसआइ अनिकेत कुमार,समेत मनोहरपुर थाना में उपलब्ध सैट-01 पदाधिकारी,जवान एवं आनंदपुर पुलीस के शस्त्रबल के जवान मौजूद थे.