मनोहरपुर-आसरा संस्था की ओर से सारंडा के गाँवों में सुखा रासन व मास्क का किया वितरण.

 मनोहरपुर प्रखंड के सूदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र अंतर्गत मकरंडा पंचायत के सागजोड़ी गांव में आसरा संस्था की और से गरीब व निःसाहय लोगों के बीच राशन कीट समेत मास्क का वितरण किया गया।सागजोड़ी के स्थानीय ग्रामसभा के सदस्यों के द्वारा पंचायत केआसपास  के गांवों के गरीब ,निःसाहय,विकलांग, विधवा  लोगों को चिन्हित कर आसरा संस्था को लिस्ट दिया गया था।उसी के आलोक में आसरा संस्था के द्वारा सोमवार को सागजोड़ी गांव में स्थानीय ग्रामसभा के सदस्यों के हाथों सागजोड़ी, पारोडीह,सामठा,मकरंडा के ग्रामीणों के बीच राशन किट समेत मास्क का वितरण किया गया।इस राशन कीट में 25 किलो चावल,दो किलो सोयाबीन, दो किलो चीनी,एक किलो सरसों तेल,एक किलो राहड़ दाल, एक किलो मसूर दाल,चार लाईफवॉय साबुन,हल्दी,मसाला  मास्क आदि सामग्रिया मौजूद था।मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य संदीप गुड़िया,ग्राम सभा सदस्य सचिव दिलवर गुड़िया, उपसचिव जयपाल गुड़िया, कोषाध्यक्ष रंदाय बागे,सीनु गुड़िया,सिंगराय कंडुलना आदि ग्रामीण व ग्रामसभा सदस्य मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.