मनोहरपुर-कोलपोटका में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात,घरेलू सामग्री व अनाज समेत घर को किया क्षतिग्रस्त.घर के सदस्यों ने भागकर बचाई अपनी जान.
मनोहरपुर:गुरुवार तड़के सुबह 4 बजे दर्जन की संख्या में जंगली हाथियों ने मनोहरपुर प्रखंड के कोलपोटका गाँव में जमकर उत्पात मचाया है.इस दौरान जंगली हाथियों के झुंड ने गाँव के बिरसा लुगून के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है.वहीं घर पर रखे अनाज धान,गेहूँ व घरेलू सामानो को भी नुक़सान पहूँचाया है.हाथियों के अचानक इस हमले से घर के पाँच सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई है.उनके द्वारा शोर मचाने पर फ़िलहाल सभी हाथियों को गाँव वालों ने समीप के जंगल की ओर खदेड़ दिया है.वहीं गाँव में दुबारा हाथियों के द्वारा उत्पात मचाए जाने को लेकर ग्रामीण भईभीत है.ग्रामीनो ने वनविभाग से जंगली हाथियों के द्वारा मचाए गये उत्पात से सुरक्षा प्रदान करने एवं क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा देने की मांग किया है.