मनोहरपुर-पंचायत सचिव नरेंद्र समड़ सेवानिवृत्त,बीडीओ श्री उराँव व प्रखंड कर्मीयों ने दी भावभीनी विदाई.

मनोहरपुर प्रखंड में पदास्थापित पंचायत सेवक नरेन्द्र समड़ सेवानिवृत्त हो गये है।इस अवसर पर मंगलवार को प्रखंड सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।सेवानिवृत्त पंचायत सेवक नरेन्द्र समड़ ने मनोहरपुर प्रखंड में अपने कार्यों का साझा प्रखंडकर्मीयों के साथ किया।उन्होंने कहा की पंचायत सेवक का काम गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुचाना है।हमलोगों को गरीबों को सेवा करने का मौका मिलता है।वहीं बीडीओ हरी उरांव ने कहा की भले ही आप सेवानिवृत्त हुए हैं लेकिन हमलोग के बीच आप सदा बने रहेंगे।अब आप सामाजिक कार्यों व अपने परिवारों को अच्छी तरीकें से देखभाल करें।सेवानिवृत्त सरकार का नियम है।वहीं विदाई समारोह में बीडीओ श्री उराँव ने शॉल ओढ़ाकर नरेन्द्र समड़ को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया.वहीं अन्य प्रखंडकर्मीयों ने भी फूलमाला,से स्वागत करते हुए उन्हें उपहार स्वरुप सप्रेम भेंट देकर सम्मानित किया।मोकै पर प्रखंड के सभी प्रखंडकर्मी मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.