मनोहरपुर-झारखंड मज़दूर संघर्ष संघ ग़ुवा श्रमिक नेता बलबीर कारवा की हृदयाघात से मौत

मनोहरपुर:सोमवार देर रात ग़ुवा से राऊरकेला (सेल)अस्पताल ले जाने के दौरान मनोहरपुर कमारबेड़ा रास्ते में तबीयत बिगड़ने से ग़ुवा सेल क़र्मी सह मज़दूर नेता 48 वर्षीय बलबीर कारवा का हृदयाघात से मौत हो गया.आकस्मिक पती की मौत से उनके साथ राऊरकेला सेल अस्पताल जा रही पत्नी बासमती कारवा का रो रोकर यहाँ बुरा हाल है.वहीं ग़ुवा सेल अस्पताल एम्बुलेंस चालक हेमराज सोनार के मुताबिक़ बलबीर कारवा को चेस्ट पेन के चलते उन्हें रात में ग़ुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.वहाँ के स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वेहतर इलाज हेतू राऊरकेला सेल अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया. उन्हें ग़ुवा से रात क़रीब 8 बजे एम्बुलेंस से राऊरकेला सेल अस्पताल ले जाया जा रहा था.उनकी एम्बुलेंस चिड़िया,मनोहरपुर मार्ग स्तिथ गाँव कमारबेड़ा के समीप पहूँचने के दौरान उनकी तबियत काफ़ी बिगड़ गई.उन्हें राऊरकेला पहूँचने में काफ़ी देर हो जाती.उनकी दयनीय स्तिथि को देखते हुए एम्बुलेंस चालक हेमराज सोनार ने उन्हें नज़दीकी अस्पताल मनोहरपुर सीएचसी में ले जाना ठीक समझा.चूँकि उस वक़्त एन मौक्के पर जरायकेला की ओर से गुड्स ट्रेनआ रही थी.जिसके चलते मनोहरपुर स्तिथ रेल फाटक बंद था.जिससे उन्हें अस्पताल पहूँचने में थोड़ी देर हो गई.जिससे उनकी मौत अस्पताल पहूँचने के पूर्व रास्ते में ही हो गई.चूँकि इसके बाद भी उन्हें मनोहरपुर अस्पताल पहूँचाया गया.जहाँ मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल के चिकित्सकों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.