मनोहरपुर,ज़रायक़ेला-रबंगदा घाटी मार्ग पर बालू लदा हायवा ट्रक दुर्घनाग्रस्त,कोई भी हताहत नहीं.
मनोहरपुर:सोमवार को ओड़िसा के तेतरकेला से बड़बील की ओर जा रही बालू से लदा हायवा ट्रक संख्या ओडी.23.ई,1889 जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रबंगदा घाटी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया.मौक्के से चालक,खलासी हायवा ट्रक को वहीं छोड़कर फ़रार हो गया.यह घटना आज दोपहर की है.चूँकि इस दुर्घटना में किसी की भी जान माल की क्षति नहीं हुई है.वहीं ज़रायक़ेला पुलीस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुटी.