मनोहरपुर थाना -उपकरण बैंक में मेसर्स शिवधर राय टिम्बर कंपनी की तरफ़ से 02 नया मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जमा कराया गया.
मनोहरपुर थाना स्तिथ उपकरण बैंक में शनिवार को मेसर्स शिवधर राय एंड संस टिम्बर व ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से उनके ओनर राधेश्याम राय ने 02 आइटेल ए-23 प्रो का नया स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जमा कराया .इस मौक्के पर उन्होंने मनोहरपुर पुलीस प्रशासन के इस पहल पर हर्ष जताया है.साथ ही वे मनोहरपुर पुलीस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना किया.वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने भी उपकरण बैंक में मोबाइल जमाकर्त्ताश्री राय को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए इस नेक काम की प्रसंशा की.