मनोहरपुर थाना -उपकरण बैंक में भाटिया कम्यूनिकेशन एवं राज कंस्ट्रक्शन की तरफ़ से 03 नया मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जमा किया गया.
मनोहरपुर थाना स्तिथ उपकरण बैंक में बुधवार को भाटिया कम्यूनिकेशन एवं राज कंस्ट्रक्शन की ओर से 03 आइटेल ए-23 प्रो का नया स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जमा कराया गया.इस मौक्के पर गुरविंदर सिंह भाटिया व राज यादव मौजूद थे.उन दोनो ने ही पुलीस प्रशासन के इस पहल पर हर्ष जताया है.साथ ही उन दोनो ने मनोहरपुर पुलीस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना किया.वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने भी उपकरण बैंक में मोबाइल जमाकर्त्ताओ को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए इस नेक काम की प्रसंशा की.