मनोहरपुर-कोवीड-19 वैक्सिन को लेकर सारंडा के लोगों में रुझान बढ़ा,110 लोगों ने लिया टीका.

जहां पहले सारंडा वनग्राम में रहने वाले समुदाय कोरोना टीका को लेकर चर्चा मात्र से ही भड़क जाते थे ,वर्तमान समय में लोग टीका लेने के लिए कतार लगाते दिख रहे हैं। बताते चले की मनोहरपुर प्रखंड के दो गांव सौदा और टीमरा गांव की,ये दो गांव के अधिकतर लोग अशिक्षित होने के कारण लोगो मे जागरूकता का घोर अभाव है।शुक्रवार को टिमरा गांव स्थित बंगला टोला स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित किया गय।इस शिविर में लोग उम्मीद से ज्यादा भारी संख्या में ग्रामीण शमिल होकर टीका लिए, कुल 110 लोगों ने टीका लिया और उन लोगो को गलत साबित कर दिया जो लोग समुदाय के बीच टीका के बारे में दुष्प्रचार कर भ्रमित करते हैं।समुदाय के माने तो टीका को लेकर लोगो की मानसिकता में बदलाव का श्रेय एनजीओ (आसरा संस्था)और सहिया सेविका एएनएम फ्रंट लाइन वर्कर को जाता है। क्योंकि वे लोग लगातार कोवीड -19 टीकाकरण को लेकर समुदायों में जागरूकता लाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं सौदा गांव की आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी आपबीती बताती है उनको गांव के कुछ लोगो से टीका को लेकर पहले धमकी मिलती थी। जिसके कारण गांव में काम करना डर लगता था।जब से आसरा संस्था और फ्रंट लाइन वर्कर के सहयोग से लोगो को ग्रामसभा के माध्यम से समझाया गया तब से अब लोग समझ रहे हैं। इसका लाभ उठा रहें है।सौदा गांव के समाजसेवी सुकराम चेरवा ने कहा की टीमरा और सौदा गांव में बहुत कम लोग पढ़े लिखे हैं इसलिए यहां के लोग जल्दी भ्रमित हो जाते हैं । फ्रंट लाइन वर्कर धन्यवाद के पात्र हैं उनके सहयोग से लोग टीका लेने के लिए तैयार हो रहे हैं ।इस मौक्के पर मोजूद थी,एएनएम एमरेंस केरकेटा, सिद्धू, निशी मिंज , सेविका मीना देवी, सहिया चंदमुनी चेरवा, सुन्निता कचप्प,वार्ड सदस्य पदुम्म बहांदा, राजेश चेरवा, दुराय चेरवा आदि

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.