मनोहरपुर-द्रिपशिला में आदिवासी हो समाज की हुई बैठक,आगामी 19 सितंबर को लाको बोदरा की जयंती मनाने का लिया निर्णय.

आदिवासी हो समाज महासभा मनोहरपुर की एक बैठक रविवार को प्रखंड के द्रिपशिला गाँव में प्रखंड अध्यक्ष मनोज चम्पीया की अध्यछता में हुईं.जिसमें यह निर्णय लिया गया की आगामी 19 सितम्बर को कोल गुरु लाको बोदरा की जयंती कोरोना को देखते हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ मनाया जाय.इस दौरान कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ नहीं करने पर ज़ोर दिया गया.साथ ही इस बैठक में समाज की विभिन्न समस्याओ एवं रननितियो पर भी चर्चा की गईं.इसके अलावा समाज में जनचेतना और समाज में कैसे सुधार किया जाय इस पर भी चिंतन की गईं, जिस पर, इंद्रजीत समद, राजा सुरीन, मनोज चम्पीया, जुगल हेमब्रोम, अजित चम्पीया इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखे l महिलाओं ने भी अपना विचार दिये l इस बैठक में स्थानीय आदिवासी हो समाज के महिलाए व पुरूष उपस्थित थे .l

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.