मनोहरपुर थाना -उपकरण बैंक में ज़रूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए स्थानीय लोगों की ओर से ए.25 एवं ए.23 नया चार मोबाइल स्मार्ट फ़ोन जमा कराया गया.

मनोहरपुर थाना स्तिथ उपकरण बैंक में रविवार को स्थानीय लोगों की ओर से चंडीप्रसाद हरलालका,शिवकुमार गुप्ता की तरफ़ से 1,1 एवं आरटीसी पब्लिक इंटर स्कूल के द्वारा क्रमशः ए-25 एवं आइटेल ए-23 प्रो का (2) दो मोबाइल फ़ोन समेत कुल (4)चार स्मार्ट मोबाइल फ़ोन जमा कराया गया.ताकी कोरोना संक़्रमन काल के दौरान स्मार्ट मोबाइल फ़ोन से वंचित ज़रूरतमंद स्कूली बच्चों का ओनलायन पठन पाठन हो सके.इस मौक्के पर सभीने एक स्वर से मनोहरपुर पुलीस प्रशासन के इस पहल पर हर्ष जताया है.साथ ही उन सभी ने मनोहरपुर पुलीस के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए उनकी प्रसंशा किया.वहीं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने भी उपकरण बैंक में मोबाइल फ़ोन जमाकर्ताओ को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए इस नेक काम की प्रसंशा की.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.