मनोहरपुर: 27 वाँ स्थापना दिवस पर कावड़िया संघ बिश्रा रोड राऊरकेला के तत्वाधान में मनोहरपुर रेल परिसर अवस्तिथ शिव मंदिर,सावन माह के अंतिम सोमवारी में रुद्राभिषेक एवं भंडारा का आयोजन किया गया.

इस मौक्के पर संस्था के संरक्षक अर्जुन शाह जी,संस्थापक ईश्वर दास मित्तल,अध्यक्ष बसंत अग्रवाल,सचिव साधु जी शाह,सूरज,विक्की सिंह समेत संस्था के महीला मंडली सदस्य उपस्तिथ थीं.इस मौक्के पर संस्था के संस्थापक श्री मित्तल जी ने बताया की विगत 27 सालों से संस्था की ओर से गोईलकेरा महादेवशाल शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जानेवाले कांवड़ियों की कारसेवा करते आ रहें है.इसके अलावा मंदिर जीर्णोद्धार एवं समाजहीत में जनकल्याणकारी योजनाकार्य लगातार 27 वर्षों से करते आ रही है.इस कार्य में संस्था के सदस्यों के अलावा राऊरकेला के शिवभक्त प्रेमियों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होता रहा है.जिससे संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों में निरंतर प्रगति हो रही है.उन्होंने इस कार्य में संस्था के सदस्यों के साथ साथ राऊरकेला एवं मनोहरपुर शिवभक्त प्रेमियों का धन्यवाद किया.श्री मित्तल जी ने कहा,की कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्षों से महादेवशाल जाने वाले कावड़िया का आना जाना प्रभावित हुआ है.जिससे मनोहरपुर रेल परिसर में कावड़िया के लिए कारसेवा बाधित हुई है.चूँकि सोमवार को सावन माह की अंतिम सोमवारी होने के कारन मनोहरपुर रेल परिसर स्तिथ शिव मंदिर में संस्था की ओर से विधिवत्त पूजा अर्चना एवं भंडारा का आयोजन किया गया.साथ ही संस्था की ओर से शिवनामीपट्टा प्रदान कर स्थानीय रेल अधिकारियों समेत गणमान्य लोगों का भव्य स्वागत किया गया.इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोहरपुर रेल अधिकारी एवं आस पास क्षेत्र के काफ़ी संख्या में स्थानीय शिवभक्त उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.