मनोहरपुर-रेल परिसर में नया एफओबी ब्रिज का गाडर लगा,5 घंटा:50 मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा.

 चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मनोहरपुर रेलवे स्टेशन में नया एफओबी ब्रिज का गाडर चढाया गया।गाडर चढाने में लगभग 5 घंटे 50 मिनट का ब्लाक लिया गया.इस दौरान रेल का परिचालन बाधित रहा.मालूम हो,की मनोहरपुर शहर स्तिथ बाज़ार एवं रेल क्षेत्र परिसर व आस पास लायनपार क्षेत्र को जोड़ने वाली एफओबी ब्रिज मनोहरपुर का लाइफ़ लायन मानी जाती है.चूँकि पुराना एफओबी ब्रिज काफ़ी पुरानी हो चुकी है.सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन ने उक्त पुराने ब्रिज के बदले नया एफओबी ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है.जो मनोहरपुर रेल प्लेटफार्म नबंर 1,2 और 3 को जोड़ेगी.आज सिर्फ़ आज प्लेटफ़ार्म नंबर 1 व नंबर 2 प्लेटफार्म के बीच गाडर चढ़ाया गया है।वहीं प्लेटफार्म नबंर 2 से नंबर 3 प्लेटफार्म की ओर गाडर चढ़ाया नहीं गया है।एफओबी गाडर चढ़ाने के दौरान सिनियर एडीएन,डीएन,आइओडब्लू पीडब्लूआइ,रेल अभिंयता समेत काफी संख्या में रेल कर्मचारियों मौजूद थे।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.