मनोहरपुर-रेल परिसर में नया एफओबी ब्रिज का गाडर लगा,5 घंटा:50 मिनट तक रेल परिचालन बाधित रहा.

 चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मनोहरपुर रेलवे स्टेशन में नया एफओबी ब्रिज का गाडर चढाया गया।गाडर चढाने में लगभग 5 घंटे 50 मिनट का ब्लाक लिया गया.इस दौरान रेल का परिचालन बाधित रहा.मालूम हो,की मनोहरपुर शहर स्तिथ बाज़ार एवं रेल क्षेत्र परिसर व आस पास लायनपार क्षेत्र को जोड़ने वाली एफओबी ब्रिज मनोहरपुर का लाइफ़ लायन मानी जाती है.चूँकि पुराना एफओबी ब्रिज काफ़ी पुरानी हो चुकी है.सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन ने उक्त पुराने ब्रिज के बदले नया एफओबी ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है.जो मनोहरपुर रेल प्लेटफार्म नबंर 1,2 और 3 को जोड़ेगी.आज सिर्फ़ आज प्लेटफ़ार्म नंबर 1 व नंबर 2 प्लेटफार्म के बीच गाडर चढ़ाया गया है।वहीं प्लेटफार्म नबंर 2 से नंबर 3 प्लेटफार्म की ओर गाडर चढ़ाया नहीं गया है।एफओबी गाडर चढ़ाने के दौरान सिनियर एडीएन,डीएन,आइओडब्लू पीडब्लूआइ,रेल अभिंयता समेत काफी संख्या में रेल कर्मचारियों मौजूद थे।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.