जरायकेला-सारंडा बिटकिलसोय नवागाँव में बिजली पौल समेत उपकरण की चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ़्तार, सभी आरोपियों को पुलीस ने भेजा जेल.
ज़रायक़ेला थाना कांड संख्या 07/21दिनांक 05/08/2021 धारा-379 भादवीं के तहत बिजली उपकरण चोरी के आरोप में गिरफ़्तार 6 आरोपियों को जरायकेला पुलीस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है.जिसके नाम इस प्रकार है.(1)चक्रधर मोहंती 42,(2)मो.तबरेज 37,(3)घूरन महतो 40,(4)वासुदेव नाग 26,(5)बिनोद नाग 20,(6)राजु प्रसाद 22 है.वहीं शुक्रवार को गिरफ़्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया गया.विदित हो की जरायकेला थानाक्षेत्र अंतर्गत सुदूर सारंडा स्तिथ बिटकिलसोय,नवागाँव में बिद्युतिकरण के लिए बिजली पौल गाड़ा गया था. फ़िलहाल काम बंद था.वहीं इसका फ़ायदा उठाते हुए चोरों ने क़रीब 49 ट्यूबलर बिजली पौल समेत अन्य उपकरण को गैस कटर से काट कर चोरी कर लिया गया था.बिजली विभाग के मुताबिक़ क़रीब 6 लाख 40 हज़ार की चोरी का नुक़सान बताया है.इस घटना को लेकर दिनांक 05 अगस्त 2021 को कनीय अभियंता कफ़ील अंसारी द्वारा ज़रायक़ेला थाना में मामला दर्ज कराया गया था.इस संबध में अनुसंधान के दौरान जिला पुलीस अधीक्षक चाईबासा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एवं अनुमंडल पुलीस पदाधिकारी मनोहरपुर एवं सर्किल पुलीस निरीक्षक के निर्देशानुसर ज्ञात हुआ की इस कांड में 1.मो.सुफ़्यान 2.चोक़रो एवं घूरन नाम के व्यक्ति के द्वारा रात्रि में जंगली क्षेत्र से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.जिसे क्षेत्र से चोरी कर एवं पीकअप संख्या,जेएच 05 सीयू 1944 पर लोड कर चोरी का सामान दो बार में राऊरकेला में कुल 77 हज़ार रुपए में बेचने की बात सामने आइ है.सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान सिमडेगा से 1.चोक़रो तथा घूरन महतो के नाम के व्यक्ति को पकड़कर थाना लाया गया.जहां वे अपना अपराध स्वीकार किया है.साथ ही इस कांड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबध में सूचना दिया गया.वहीं पुलीस को चोक़रो के पास से नगद 10.000₹ एवं उनकी निशानदेही पर बिटकिलसोय नवागाँव जंगली क्षेत्र से लोहे के बिजली के खम्बे का 09 टुकड़ा बरामद किया गया.गुप्त स्रोत से पुनःसूचना मिली की इस कांड में संलिप्त मो तबरेज,वासुदेव नाग,बिनोद नाग मनोहरपुर की ओर जा रहे है.तथा कांड में प्रयुक्त उक्त पीकअप मालभाड़ा लेकर मनोहरपुर की ओर जा रहा है.इस सूचना पर जरायकेला पुलीस थाना मोड़ के समीप वाहन चेकिंग लगाकर एक टेम्पु में बैठे मो.तबरेज,वासुदेव नाग एवं बिनोद नाग को पकड़ कर विधिवत्त गिरफ़्तार किया गया.और कुछ समय पश्चात चोरी में प्रयुक्त उक्त पीकअप वाहन समेत चालक राजु प्रसाद को भी गिरफ़्तार किया गया.वहीं जरायकेला पुलीस के मुताबिक़ इस कांड में एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त मो.सुफ़्यान फ़िलहाल फ़रार है. जबकी जरायकेला पुलीस उसे पकड़ने के लिए हर संभावीत ठीकानो में छापामारी कर रही है.इस कांड का छापामारी टीम में थाना प्रभारी आशीष कु.भारद्वाज,पुअनी रविंद्र पांडे.सअनी अवध किशोर विद्यार्थी,(सभी)आरक्षी सलीम कंडुलना,जेम्स कुज़ूर,मुन टोप्पो,बुधेश्वर उराँव,देवेंद्रनाथ महतो,पंचू मिंज,बिरसा उराँव मौजूद थे.