मनोहरपुर -आनंदपुर में 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक तरीक़े से मना,राष्ट्रीय पर्व पर युवाओं व बच्चों में दिखा जोश.
मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थानो के अलावा विभिन्न पार्टी कार्यालयों में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया.साथ आज़ादी के बीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्र्धासुमन अर्पीत किया गया.वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजा रोहन मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ हरी उराँव,आनंदपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रविश सिंह राज,मनोहरपुर थाना में एसडीपीओ दाऊद कीड़ों एवं थाना प्रभारी अमीत कुमार ने किया.वहीं फोरेस्ट नाका चौक में जेएमएम पूर्व अध्यक्ष व ज़िप सदस्य रंजित यादव ने एवं रेल क्रोसिंग समीप कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पुर्ती ने झंडोतोलन किया.आनंदपुर में प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता,जरायकेला थाना में प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज,छोटानागरा थाना में प्रभारी तुफैल खान,चिड़िया ओपी में आर के हेम्ब्रोम ,मनोहरपुर आयरन ओर चिरिया मायंस (सेल)कार्यालय में जीएम श्री दत्ता,पीडब्लूडी डिविज़न कार्यालय मनोहरपुर में कनिय अभियंता मदन सिंह,सीएचसी मनोहरपुर में प्रभारी डॉ. कन्हैयालाल उराँव,मनोहरपुर रेल परिसर में स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार,आरपीएफ कार्यालय में ओसी योगेन्द्र कुमार एवं जीआरपी रेल थाना में अनिल कुमार सिंह,पीडब्लूआइ कार्यालय में बिनय कुमार,एवं आईओडब्लू कार्यालय में राजेश कुमार ने एवं संतअगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर में प्राचार्य नेहरु महतो,ईश्वर पाठक पल्स टू स्कूल में प्रधान शिक्षक संध्या सुरीन ने झंडोतोलन करते हुए झंडे को सलामी दी.