मनोहरपुर-लायलोर में शहीद स्व.सिंगराय होनहागा को मंत्री जोबा माँझी ने दी श्र्धांजलि.
बुधवार को मनोहरपुरAप्रखण्ड के लाईलोर अवस्तिथ शहीद सिंगराय होनहागा के शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम,ग्राम-सभा लाईलोर द्वारा आयोजित किया गया! जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमति जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी सह "आस" संयोजक सुशील बारला उपस्थित रहे! इस अवसर पर पृथक झारखंड राज्य के निर्माण एवं जल,जंगल और ज़मीन पर भूमिपुत्र आदिवासियों को उनके अधिकार की लड़ाई में आंदोलन को प्रमुखता देते हुए आंदोलनकारी नेता शहीद स्व.सिंगराय होनहागा को सुबे के कबिना मंत्री सह मनोहरपुर के विधायक महोदया जोबा माँझीसमेत पार्टी क़ार्यकर्त्ताओ ने पारंपरिक तरीक़े से पूजा अर्चना कर उन्हें श्र्धासुमन अर्पीत किया.वहीं इस मौक्के पर मंत्री जोबा माँझी ने उपस्तिथ ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा,कि जनसमस्याओं का निराकरण अवश्य होगा हमें समस्याओं से अवगत कराएँ!उन्होनें कहा कि 2005 के पूर्व बसे लोगों को ही वनाधिकार पट्टा दिया जाएगा। आस संयोजक सुशील बारला ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री महोदय को प्रखण्ड में खराब ट्रन्सफारमर के बाबत अवगत कराया।साथ ही गोईलकेरा से मनोहरपुर एवं मनोहरपुर से जराईकेला PWD पथ चौडीकरण का मुवावजा रैयतों को नहीं मिलने का समस्या से भी अवगत कराया।गुदडी प्रखण्ड में राष्ट्रीयाकृत बैंक की स्थापना, गोईलकेरा से गुदड़ी एवं गुदड़ी से सोनुवा जर्जर सड़क का तत्काल निर्माण करने का अग्रह किया गया! बैठक को बेनेडिक्ट लुगुन, सुरेन्द्र बहंदा,दामोदर पुर्ति,दुबराज किम्बो,बामिया माझी एवं शंकर ने भी सम्बोधित किया!इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो.पार्टी के कार्यकर्त्ता समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.