मनोहरपुर-ढिपा,केंदुसाई जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीनो ने किया सड़क जाम,स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटा.

विती देर रात क़रीब 8 बजे से रविवार सुबह 10:30 बजे तक जर्जर सड़क को लेकर मनोहरपुर के ढीपा पंचायत के केंदुसाई में ग्रामीणों ने 14 घंटे तक सड़क जाम किया।महीला समिति एवं ग्रामीणों ने बताया की बालू लदा हाईवा के कारण सड़क का हाल खस्ताहाल हो गया है।जिससे उक्त सड़क पर चलना दूभर हो गया है.इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने गोलबंद होकर उक्त सड़क को विती रात से लगातार सुबह तक अवरोध कर घंटो सड़क का आवाज़ाही ठप्प कर दिया.मौक्के पर स्थानीय प्रशासन एवं पुलीस के हस्तक्षेप से सड़क जाम को हटाया गया.साथ ही प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त दिलाते हुए उक्त जर्जर सड़क की मरम्मती के लिए बालू भंडारण ठीकेदार को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है.इस मौक्के पर अंचलाधिकारी रविश सिंह राज,एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो,पुलीस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमीत कुमार मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.