मनोहरपुर थाना में सामाजिक कुरिती,शराबबंदी एवं विभिन्न विंदुओ पर ग्रामीनो के संग हुई बैठक.
मनोहरपुर थाना परिसर में मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को रायकेरा पंचायत की मुखिया, मुंडा, डाकुआ, प्रधान तथा गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई.जिसमें सामाजिक कुरिती,शराबबंदी एवं विभिन्न विंदुओ पर चर्चा हुई.बैठक में उपस्तिथ ग्रामीनो ने ग्राम स्तर पर सामाजिक कुरिती,शराबबंदी को बंद करने के लिए आम सहमति बनी.साथ ही मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार द्वारा लोगों से अपील की गई,एवं किसी भी घटना या दुर्घटना के बारे में यदी जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा.विदित हो की,इधर विगत कुछ माह से मनोहरपुर थाना क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यह अपील की गई है,की बायक चलाने के दौरान सभी को हेलमेट का उपयोग करने एवं ट्रिपल राइड तथा तेजी व लापरवाही से वाहन ना चलाने के लिए अपने स्तर से लोगों को जागरूक करेने का निर्देश दिया गया.वहीं इस बैठक में विशेष कर डायन बिसाही ,साइबर क्राइम फ्रॉड एवं क्षेत्र में विधि ब्यवस्था इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई.