मनोहरपुर-जनप्रतिनिधीयों ने नहीं सुनी तो,ग्रामीणों ने स्वयं किया पुलीया का निर्माण.

 प्रखण्ड के डिम्बुली पंचायत के आरोवाकोचा-डिम्बुली में ग्रामीनो द्वारा जनप्रतिनिधीयों को गुहार लग़ाने के बावजूद ग्रामीण सड़क पर पुलीया का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीनो ने स्वयं श्रमदान कर उक्त पुलीया का निर्माण कर डाला.विदित हो की प्रखंड का यह क्षेत्र भोगोलिक दृष्टि से आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.विगत कई वर्षों से क्षेत्र के ग्रामीण सड़क पर पुलीया का निर्माण नहीं होने को लेकर ग्रामीण जूझ रहें है.अलबत्ता यहाँ के ग्रामीनो ने जनप्रतिनिधियों को उक्त पुलीया निर्माण के लिए कई बार गुहार लगाईं,किंतु ग्रामीनो को निराशा हाथ लगी.चूँकि किसी ने उनकी सुध नहीं लिया.आख़िरकार ग्रामीणों ने अपने स्तर से स्वयं श्रमदान‌ कर यह पुल बना डाला.झारखण्ड राज्य अलग होने के बाद भी बीस वर्षों से आरोवाकोचा के 30 परिवार इसी पुल के भरोसे आवा ज़ाही करते है.वहीं बारिश के मौसम में यहाँ के लोगों का प्रखंड मुख्यालय व मनोहरपुर बाज़ार आना जाना मुश्किल हो जाता है.इसके अलावा यहाँ के स्कूली बच्चों व युवकों का मनोहरपुर स्तिथ स्कूल,कॉलेज में पठन पाठन बाधित हो जाती है.सोमवार को आज"आस" संयोजक सुशील बारला ने इस क्षेत्र का दौरा किया.उन्होंने ग्रामीणों से स्थानीय विभिन्न समस्याओं से रुबरु हुए.साथ ही आस संयोजक श्री बारला ने ग्रामीनो को आश्वस्त किया,की इस पुल के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर पुल का अती शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.