मनोहरपुर-फूटबाल लीग टूर्नामेंट फ़ाइनल खेल के डीएस मारंगबुरु टीम विजेता बने,उपविजेता रहे चिड़िया क्लब.
सोमवार को मनोहरपुर डीबीसी स्पोर्टिंग क़ल्ब द्वारा आयोजित ईश्वर पाठक पल्स टू उच्च विधालय फूटबाल मैदान में लॉकल लीग टुर्नामेंट फूटबाल फ़ाइनल खेल संम्पण हुआ.बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं जेएमएम नेता रंजित यादव के द्वारा फूटबाल फ़ाइनल खेल का उद्घाटन हुआ.वहीं फ़ाइनल फूटबाल खेल प्रतियोगिता में डीएस मारांगबुरु टीम लीग टूर्नामेंट का ख़िताब जीतकर विजेता घोषित किए गये,इस टुर्नामेंट में स्थानीय कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया.जिसमें प्रखंड के चिरिया, नंदपुर,उरकिया, मनोहरपुर के टीमों ने भाग लिया था. मनोहरपुर लॉकल लीग टुर्नामेंट का फाइनल मैच डीएस मारांगबुरु बनाम चिरिया क्लब के बीच खेला गया.डीएस मारांगबुरु के टीम ने पहले हाफ टाइम के पूर्व खेल में एक गोल से अपनी बढत बनाई.जो खेल के अंत तक एक गोल से डीएस मारांगबुरु ने फाइनल में अपनी जीत दर्ज कराया .वहीं इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि ज़िप सदस्य रंजित यादव ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी व नगद राशि देकर पुरूकृत किया गया.वहीं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को विशिष्ट अतिथि एएसआई शंकर राम के हाथों ट्राफी व नगद राशि देकर पुरूकृत किया गया.साथ ही इस टूर्नामेंट का सफल संचालन के लिए रेफरी,बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट स्कोरर,टूर्नामेंट खेल के बेस्ट खिलाड़ीयों को भी पुरूकृत किया गया.वहीं टुर्नामेंट को सफल संचालन के लिए डीबीसी स्पोर्टिंग क़ल्ब समिति के सदस्यों को भी पुरुकृत किया गया.मौके पर पिंटु यादव,विक्रम सिंह,रोहित साहु,आसिफ,किशन सिंह, कृष्णा यादव,हर्ष कुमार आदि ने डीबीसी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाया.