मनोहरपुर-सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर के बहनो ने मनोहरपुर थाना एवं सीआरपीएफ जवानो के संग मानाया रक्षा बंधन का त्योहार.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर में राखी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के भैया बहन आपस में राखी बांधी एवं रक्षा सूत्र का संकल्प लिया.वहीं विद्यालय के बहनो ने इस अवसर पर मनोहरपुर थाना में अधिकारियों समेत पुलीस बल के जवानो एवं सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों के संग रक्षा बंधन का त्यौहार उनके साथ मनाया,साथ ही अधिकारियों व जवानो को रक्षासूत्र बांधा गया एवं देश की रक्षा का संकल्प लिया।मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट कमलेश साहु, थाना प्रभारी अमीत कुमार समेत पुलीस एवं सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह,विद्यालय के अचार्य भूषण नारायण महतो एवं कक्षा नवम एवं दशम के बहने उपस्थित थे।