मनोहरपुर-बीएस मिश्रा रोड कंस्ट्रक्शन द्वारा सारंडा अवस्तिथ कोलभंगा महादेव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार,कंपनी की ओर से अंतिम सोमवारी में भंडारा का किया आयोजन.

मेसर्स बी एस मिश्रा रोड कंस्ट्रक्शन के सौजन्य से मनोहरपुर सारंडा अवस्तिथ प्रशिद्ध कोलभंगा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया.साथ ही सावन माह की अंतिम सोमवारी को मंदिर में रुद्राभिषेक पूजा अर्चना के अलावा भंडारा का आयोजन किया गया.इस मौक्के पर कंपनी के सुपरबायज़र संतोष मंडल ,प्रशांत मिश्रा ,रितेश ,बिदूत ,बिजय मंडल ,शंकर मुंडारी,ग्रामीण मुंडा,स्थानीय मुखिया ,पी के रॉय ,हिरा बगड़ीया समेत अन्य सभी स्टाफ एवं काफ़ी संख्या में शिव भक्त उपस्तित थे.इस मौक्के पर कंपनी के सुपरबायज़र श्री मंडल ने बताया की कोलभंगा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार का काम लगातार दस दिनो से कंपनी के द्वारा किया जा रहा था.आज सावन माह की अंतिम सोमवारी होने के कारन कंपनी की ओर से विधिवत्त पूजा अर्चना एवं भंडारा का आयोजन किया गया.जिसमें मनोहरपुर व आस पास क्षेत्र के अलावा काफ़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिवभक्तों ने हिस्सा लिया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.