मनोहरपुर-राईडीह में बज्रपात से किशोर की मौत.वहीं बड़पोस के रामकिशोर का सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर शाम राईडीह व बड़पोस गाँव में बज्रपात के चपेट में आने से एक बालक एवं एक ब्यक्ति घायल हो गया.जिससे राईडीह गाँव के 12वर्षीय किशोर अलफ़्रेड जोजो की मौत हो गई.वहीं बज्रपात से गंभीर रूप से ज़ख़्मी बड़पोस महतो टोला निवासी 48 वर्षीय रामकिशोर महतो का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ राईडीह स्कूल टोला का रहने वाला बालक अलफ़्रेड जोजो अपने गाँव राईडीह मैदान के समीप बकरी चरा रहा था.इस दौरान वह बालक आसमानी बज्रपात के चपेट में आ गया.जिससे बालक अलफ़्रेड की छाती में बज्रपात से गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया.उसे मनोहरपुर स्तिथ सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने बालक अलफ़्रेड को मृत घोषित कर दिया है.वहीं मनोहरपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.वहीं दूसरी घटना में बज्रपात से गंभीर बड़पोस के रामकिशोर महतो का सीएचसी में इलाज चल रहा है.घटना के दौरान शाम को अपने खेत में लगे फ़सल को देखने गया था.इस दौरान आसमानी बिजली के चपेट में आ गया.