मनोहरपुर-धनवार फ़्यूल पंप में वैक्सिनेशन कैंप का हुआ आयोजन.

 शुक्रवार को मनोहरपुर धनवार प्रैट्रोल पंप में कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष कैंप का आयोजन किया गया।कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ बीडीओ हरि उरांव ने फीता काटकर किया।वहीं पहला वैक्सीनेशन लेने वाले लाभूक को फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया।वैक्सीनेशन कैम्प को संबोधित करते हुए बीडीओ हरि उरांव ने कहा,की कोरोना महामारी से बचाव का एक ही माध्यम है वैक्सीन।इस लिए सभी को कोरोना का वैक्सीन लगाना अत्यंत जरूरी है।उन्होंने कहा की कोरोना से बचाव एवं सतर्कता बरतने के लिए हमेशा हाथ धोना,दो गज़ की दूरी एवं मास्क का प्रयोग करें।इस दौरान धनवार प्रैट्रोल पंप में आयोजित वैक्सिनेशन कैम्प में कोरोना वैक्सीन लेने वाले सौ लोगों को मुप्त में एक लिटर पैट्रोल दिया गया।मौके पर डीएसपी दाउड किड़ो,इंस्पेक्टर फागु होरो,जिप सदस्य रंजीत यादव,बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,चिकित्सा पदाधिकारी कन्हैया लाल उरांव के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.