मनोहरपुर-पुलीस ने मॉ बेटे की जान बचाने को लेकर गुड़िया भाइयों को किया सम्मानित,स्थानीय युवाओं को किया प्रेरित.
स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को मनोहरपुर थाना में मनोहरपुर पुरनापानी गडरमुंडी के रहने वाले रौशन गुड़िया एवं लुक़ाश गुड़िया दोनो भाइयों का स्वागत किया गया.मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो एवं पुलीस निरीक्षक फागू होरो ने दोनो भाइयों को क्रमशः शाल ओड़ाकर एवं नगद राशी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.इस मौक्के पर एसडीपीओ श्री क़िड़ो ने कहा,की पिछले दिन दोनो भाइयों ने अपनी जान की परवाह किए बिना कोयल नदी में डूब रहे मॉ बेटे को बचाया था.उन्होंने दोनो भाइयों का हौशला अफ़्जाई करते हुए स्थानीय युवाओं को इनकी बहादूरी से सिख लेने की अपील किया.साथ ही युवाओं को इस तरह की घटना दुर्घटना में ज़रूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया.उन्होंने कहा की मानव सेवा से बढ़ कर कुछ भी नहीं है.सरकार भी एैसे कार्यों के लिए योजनायें बनाई है.ताकी किसी घटना दुर्घटना में मद्त पहूँचाने वालों को इस योजना के तहत उन्हें सारा ख़र्च के अलावा पुरस्कृत किया जाएगा.