मनोहरपुर,आनंदपुर-राँची मुख्य मार्ग पर बरगद का पेड़ गिरा.तीन घंटे तक मार्ग रहा अवरुद्ध.पीडब्लूडी विभाग ने मौक्के पर पहूँचकर हटाया पेड़.
मनोहरपुर:रविवार सुबह क़रीब 9 बजे कुड़ना गाँव के समीप बंबई होटल के समीप भारी भरकम बरगद का पेड़ गिरने से मनोहरपुर,आनंदपुर-राँची मुख्य मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई.जिससे उक्त मार्ग के दोनो ओर वाहनो का जाम लग गया.सूचना मिलने पर मौक्के पर पहूँचे पीडब्लूडी के अभियंता मदन सिंह ने तत्काल पेड़ को वहाँ से हटाने की कारवाई शुरू कर दिया.जिससे तीन घंटे के प्रयास से उक्तपेड़ का मलबा हटाया गया.वहीं क़रीब तीन घंटे यानी दोपहर एक बजे के बाद से उक्त मार्ग पर यातायात बहाल किया जा सका.इस दौरान यात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.