मनोहरपुर-रायकेरा में बीडीओ ने किया बृच्छारोपण,लोगों को बाग़वानी के लिए किया जागरुक.

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा पंचायत में बृच्छारोपण किया गया।मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत खुदपोस गांव में बीडीओ हरि उरांव,जिला परिषद संतोषी देवी और प्रमुख गुरूवारी देवगम ने ग्रामीनो को प्रेरित करते हुए फलदार आम पौधा का पौधरोपण किया।मोकै पर ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत नाचगान से किया।वहीं बीडीओ हरि उरांव ने कहा की मनरेगा योजना के तहत मनोहरपुर प्रखंड में फलदार पौधा लगाया जा रहा है।साथ ही लाभूक अपने बाग़वानी के सिंचाई के लिए कूप का भी निर्माण करा सकते हैं।वहीं फलदार पौधों के साथ लाभूक साग सब्जियों भी लगा सकते हैं।मौके पर एई मनय मुद़ुईया,जेई मंगल संवैया, पंचायत सेवक उमेश चंद्र महतो,रोजगार सेवक अमनदीप हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार