मनोहरपुर-अज्ञात वाहन ने स्व.राधे सुमब्रई की स्मृति चिन्ह शिला समेत रेसिंग को किया क्षतिग्रस्त,मनोहरपुर, बड़पोस व जोजोगुटू मार्ग अवरुद्ध.समर्थकों एवं लोगों में रोष ब्याप्त.

मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय समीप स्व.राधे सुमब्रई चौक मनोहरपुर,बड़पोस एवं जोजोगुटू जाने वाली सड़क का लोहे का बना रेसिंग(गेट) किसी अज्ञात वाहन के द्वारा आज सुबह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.जिससे वहाँ पर अवस्तिथ स्व.राधे सुमब्रई का स्मृति चिन्ह शिलालेख भी ध्वस्त कर दिया गया है.इस घटना से जहाँ उनके समर्थक व ग्रामीनो में रोष ब्याप्त है.साथ ही रेसिंग के क्षतिग्रस्त होने से उक्त मार्ग अवरुद्ध हो गया है.जिससे छोटे व मंझोले चारपहीया वाहनो का परिचालन बाधित हो गया है.जिससे आम लोगों की आवा ज़ाही में परेशानी हो गई है.विदित हो की आर्यू विभाग से मनोहरपुर घाघरा भाया बड़पोस से जोजोगुटू सड़क का निर्माण चल रहा है.निर्माणाधीन सड़क पर भारी वाहनो के चलने से सड़क को भारी क्षति पहूँचीं थी.जिससे विभाग ने सड़क निर्माण को देखते हुए उक्त प्रवेश मार्ग पर लोहे का गेट लगा दिया गया था.उक्त गेट को अज्ञात वाहनो के द्वारा आज सुबह के अलावा पूर्व में भी क्षतिग्रस्त किया जा चुका है.जबकी इस मार्ग पर भारी वाहनो के चलने से ग्रामीण सड़क की स्तिथि भी जर्जर हो गई है.वहीं पिछले दिन ढिपा केन्दूसाई के ग्रामीनो ने गोलबंद होकर 14 घंटे उक्त ग्रामीण सड़क को जाम कर दिया था.जबक़ी स्थानीय प्रशासन व पुलीस के प्रयास से ग्रामीनो ने जाम हटाया था.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.