मनोहरपुर-संत अगस्तिन के पुण्य तिथि,अगस्तिन दिवस के रूप में मना.

हर वर्ष की भाँति मनोहरपुर अवस्तिथ संत अगस्तिन महाविद्यालय एवं संत अगस्तिन उच्च विद्यालय सभागार में शनिवार को महाविद्यालय एवं उच्च विद्यालय परिवार की ओर से संत अगस्तिन के पुण्य तिथि पर अगस्तिन दिवस के रूप में मनाया गया.इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीपीओ दाऊद कीड़ों एवं विशिष्ठ अतिथि रेव्ह.फ़ा.मनोहर कीम्बो उपस्तिथ थे.कार्यक्रम का सुभारंभ दीपप्रज्वलित कर एवं संत अगस्तिन के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्र्धासुमन अर्पित कर किया गया.इस मौक्के पर रेव्ह.फ़ा.श्री कीम्बो ने संत अगस्तिन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बाल्यकाल से लेकर उनके संत बनने तक के सफ़र की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.साथ ही उनके द्वारा मानव जीवन के कल्याणकारी उल्लेखनीय कार्यों की भी चर्चा की.उन्होंने कहा,की आज के संदर्भ में हम सभी को उनके जीवनी से सिख लेने की ज़रूरत है.ताकी विश्व में अमन शांति स्थापित हो सकें.इस अवसर पर वक़्ता के रूप में विद्यालय के सचिव अरुण नाग,पौल भेंगरा,गोपाल महतो,आस संयोजक सुशील बारला ने भी आज के संदर्भ में मानव जीवन के कल्याण के लिए संत अगस्तिन के जीवनी से सिख लेने की आवश्यकता पर बल दिया.इस दौरान वनपर्यावरण के मद्देनज़र विद्यालय परिसर में आमंत्रित मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा बृक्षा रोपण किया गया.विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन अनमोल जोजो एवं महाविद्यालय के कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य नेहरु महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो.श्रीमती उज्ज्वल तिड़ू ने किया.इस मौक्के पर संत अगस्तिन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय डुंगडुंग,सेजन भुइयाँ.मेन्सन तोपनो,लिलियानि देमता,अरस्लेयानि सुरीन,मंगल सुरीन,जोहन सुरीन,महेंद्र जामुदा,तियोफ़िल भुइयाँ,शिक्षक अयोध्या सिंह,सपन बोस,ग्लोरिया जोजो,बरदानी लुगून,प्रेमी अनीता भुइयाँ,मंगल मसीह खाख़ा,इरूष खाख़ा,राजकिशोर महतो,समेत समाज के प्रबुद्ध लोग एवं छात्र छात्रायें उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.