मनोहरपुर-पारा शिक्षकों ने शहीद मुनेश्वर सिंह को श्र्धासुमन अर्पीत कर,उन्हें किया याद.

मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड के पारा शिक्षक शिक्षिकाओं ने पारा शिक्षकों के आंदोलन में वेतनमान की मांग को लेकर शहीद हुए मुनेश्वर सिंह को याद में श्र्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।उनके तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर श्र्धासुमन अर्पीत किया गया.वहीं प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश विश्वकर्मा ने बताया कि मुनेश्वर सिंह संघ के कर्तव्यनिष्ठ इमानदार मधुर भाषी सदस्य थे। विगत दिनों सरकार से वेतनमान की मांगों को लेकर राँची बिरसा चौक में धरना पर बैठे थे,इसी बीच धरना पर बैठे आंदोलनकारियों पर सरकार के द्वारा लाठीचार्ज हुआ जिसमें वह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। उनके शहादत को पारा शिक्षक कभी भूल नहीं सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महीला प्रकोष्ठ की महासचिव सीमा मुंडारी,निर्मल महतो,दीपक उपाध्याय,सुरेश दास,पदमालोचन महतो,मनोहरी पूर्ति,गीता मनीला भुइयां,जगदीश महतो एलिजाबेथ,अनिल सांडिल समेत काफी संख्या में मनोहरपुर के पारा शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.