मनोहरपुर-पारा शिक्षकों ने शहीद मुनेश्वर सिंह को श्र्धासुमन अर्पीत कर,उन्हें किया याद.
मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड के पारा शिक्षक शिक्षिकाओं ने पारा शिक्षकों के आंदोलन में वेतनमान की मांग को लेकर शहीद हुए मुनेश्वर सिंह को याद में श्र्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।उनके तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर श्र्धासुमन अर्पीत किया गया.वहीं प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश विश्वकर्मा ने बताया कि मुनेश्वर सिंह संघ के कर्तव्यनिष्ठ इमानदार मधुर भाषी सदस्य थे। विगत दिनों सरकार से वेतनमान की मांगों को लेकर राँची बिरसा चौक में धरना पर बैठे थे,इसी बीच धरना पर बैठे आंदोलनकारियों पर सरकार के द्वारा लाठीचार्ज हुआ जिसमें वह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान वे शहीद हो गए। उनके शहादत को पारा शिक्षक कभी भूल नहीं सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महीला प्रकोष्ठ की महासचिव सीमा मुंडारी,निर्मल महतो,दीपक उपाध्याय,सुरेश दास,पदमालोचन महतो,मनोहरी पूर्ति,गीता मनीला भुइयां,जगदीश महतो एलिजाबेथ,अनिल सांडिल समेत काफी संख्या में मनोहरपुर के पारा शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे.