मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग रायकेरा समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल,एक गंभीर राऊरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर थाना अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर मार्ग स्तिथ रायकेरा गांव के समीप शुक्रवार क़रीब रात 7:30 बजे मोटरसाइकिल व साईकिल में सीधी टक्कर हो गया।जिसमें मोटरसाइकिल सवार मनोहरपुर बाज़ार निवासी युवक कुणाल यादव 37 उर्फ़ मिक्की यादव व साइकिल चालक रायकेरा निवासी सुखदेव गोप 30 इस दुर्घटना में घायल हो गये.दोनो घायल युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.बायक चालक कुनाल यादव को माथे एवं हाथ,पैर में चोट लगी है।वही साईकिल सवार सुखदेव गोप को भी माथे एवं शरीर के अन्य हिस्से में अंदरूनी चोट लगी है।जहाँ स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल कुणाल यादव उर्फ़ मिक्की का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया है.वहीं दूसरे घायल युवक सुखदेव गोप का सीएचसी में इलाज चल रहा है।इस घटना को लेकर मनोहरपुर पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.