आनंदपुर-जंगली हाथियों के शिकार हुए ग्रामीण घायल,इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती.

 आनंदपुर थाना क्षेत्र के कांडी,ज़ोंबेलो जंगल के समीप जंगली हाथियों के कोप का शिकार उर्मींग गांव के दाउड गुड़िया हो गये.जिससे वे घायल हो गये.पीड़ित ग्रामीण को बुधवार देर रात मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ उनका इलाज स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में किया जा रहा है.इस घटना के बावत घायल श्री गुड़िया के मुताबिक़ विते देर शाम वे अपने घरेलू सामान ख़रीदकर रोबोकेरा साप्ताहिक हाट से पैदल अपने गाँव उर्मिंग लौट रहा था.तभी क़रीब 6-7 जंगली हाथियों के झुंड में से एक दंतैला हाथी ने उसे अपने सूँड़ के चपेट में लेकर दूर फेंक दिया.जिससे उसके छाती व शरीर के विभिन्न हिस्सों में अंदरूनी चोट आइ है.इस घटना से गंभीर दाऊद ने भागकर अपनी जान बचाई.वहीं हाथियों के डर से समीप कांडी गाँव में जाकर उन्होंने अन्य के घर पर शरण लिया.वहीं इस घटना को लेकर आनंदपुर वन विभाग के द्वारा अस्पताल में परिजनों से जानकारी लिया. साथ ही इलाज एवं क्षतिपूर्ति हेतू मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील