आनंदपुर-जंगली हाथियों के शिकार हुए ग्रामीण घायल,इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती.

 आनंदपुर थाना क्षेत्र के कांडी,ज़ोंबेलो जंगल के समीप जंगली हाथियों के कोप का शिकार उर्मींग गांव के दाउड गुड़िया हो गये.जिससे वे घायल हो गये.पीड़ित ग्रामीण को बुधवार देर रात मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ उनका इलाज स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में किया जा रहा है.इस घटना के बावत घायल श्री गुड़िया के मुताबिक़ विते देर शाम वे अपने घरेलू सामान ख़रीदकर रोबोकेरा साप्ताहिक हाट से पैदल अपने गाँव उर्मिंग लौट रहा था.तभी क़रीब 6-7 जंगली हाथियों के झुंड में से एक दंतैला हाथी ने उसे अपने सूँड़ के चपेट में लेकर दूर फेंक दिया.जिससे उसके छाती व शरीर के विभिन्न हिस्सों में अंदरूनी चोट आइ है.इस घटना से गंभीर दाऊद ने भागकर अपनी जान बचाई.वहीं हाथियों के डर से समीप कांडी गाँव में जाकर उन्होंने अन्य के घर पर शरण लिया.वहीं इस घटना को लेकर आनंदपुर वन विभाग के द्वारा अस्पताल में परिजनों से जानकारी लिया. साथ ही इलाज एवं क्षतिपूर्ति हेतू मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.