मनोहरपुर-कृष्ण जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन.

सोमवार को मनोहरपुर के विभिन्न मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया.इस दौरान मंदिरो को रंगीन बत्तियों व फूलों से सुसज्जित किया गया.वहीं कृष्ण भक्त प्रेमियों ने व्रत रखकर बृन्दावन बिहारी मुरलीधारी श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाते हुए विधिवत्त पूजा अर्चना किया गया.इस अवसर पर शिव महिमा कावंड़िया सघ बिश्रा मार्ग राऊरकेला की संस्था,मनोहरपुर शाखा की महीला मंडली की ओर से मनोहरपुर रेल परिसर स्तिथ शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया.साथ ही भजन संध्या एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें बच्चों द्वारा संगीत की मधुर धुन पर कृष्ण, राधा रासलीला मंचन की प्रस्तुति की गई.देर रात तक दर्शकों ने रासलीला का आनंद लिए.साथ ही कृष्ण भक्तों के विच प्रसाद भोग का भी वितरण किया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.