मनोहरपुर-सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मीयों को फलेरिया उन्मूलन हेतू शपथ दिलाई गई.
सोमवार को मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एमडीए कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिक़ारी डॉ कन्हैया लाल उराँव के उपस्थिति में फलेरीया उन्मूलन हेतु कर्मीयो ने शपथ लिया। और स्वास्थ्य कर्मियों को एमडीए का एक खुराक दवा खिलाकर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूद निगरानी निरिक्षक हरविन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल परिसर में बूथ लगाकर एमडीए की दवा खिलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि 26 और 27 अगस्त को सहिया व दवा वितरक द्वारा घर घर जाकर छुटे हुए जन समुदाय कों एमडीए की दवा खिलाया जाएगा। मौके पर दिलीप कुमार बाउरी, अरविन्द लोहार,एएनएम पुनम महतो,दयामनी भेंगरा,रिंकू कुमारी, काजल वर्मा,विकाश महतो, जेल्हा केरकेट्टा, सीला केरकेट्टा समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।